रामचरितमानस की इस चौपाई ने बदली अवनी लेखरा की ‌जिंदगी, गोल्ड जीत रातों-रात हुईं ट्रेंड

भारत की अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है।

अवनी लेखरा की इस ऐतिहासिक जीत के पीछे उनके पिता प्रवीण की प्रेरणा भी महत्वपूर्ण रही।

पिता ने अवनी की इस ऐतिहासिक जीत का राज रामचरितमानस की इस चौपाई को बताया है। 

कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥ राम काज लगि तव अवतारा। सुनतहिं भयउ पर्बताकारा॥

अवनी लेखरा की इस सफलता पर PM नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बधाई दी है।

महज 12 सालमें अवनि की जिंदगी उस समय बदल गई जब एक दुर्घटना के चलते पैरालिसिस का शिकार हो गईं।

दुर्घटना के बाद परेशान अवनी को मन बहलाने के लिए शूटिंग रेंज घुमाने लेकर गए पिता, वहीं से अवनि की रुचि जगी।