BJP Online Membership, BJP membership campaign, CM Yogi Adityanath, Keshav Prasad Maurya, Bhupendra Chaudhary, BJP membership campaign started, BJP membership campaign in UP, PM Modi take membership of BJP, how to take BJP membership, BJP membership rule, bjp membership news

BJP membership campaign: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता के साथ शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान का लक्ष्य दस करोड़ सदस्य बनाने का है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को सदस्यता दिलाएंगे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह भी उपस्थिति रहेंगे।

 पीएम मोदी ने फिर से क्यों ली भाजपा की सदस्यता

दिल्‍ली मुख्‍यालय में सोमवार को आयोजित समारोह में पीएम नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी की ओर से जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस्‍ड कॉल कर अपनी सदस्‍यता (BJP membership campaign) को रिन्यू कराया। सदस्‍यता अभियान अगले दो महीनों तक चलेगा। यह तीन चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 25 सितंबर तक। दूसरा चरण 1 से 15 अक्टूबर तक और तीसरा चरण 16 से 31 अक्टूबर तक। तीसरे चरण में सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे।

BJP Online Membership,  PM Modi take membership of BJP, how to take BJP membership, BJP membership rule, bjp membership news

पार्टी संविधान के मुताबिक, सक्रिय सदस्य ही संगठन का चुनाव लड़ सकते हैं। सभी पुराने सदस्यों को भी अपनी सदस्यता रिन्यू करानी होगी। सदस्यता अभियान की शुरुआत ‘संगठन पर्व’के रूप में की गई है।

विश्वेश्वरैया सभागार में होगा कार्यक्रम

भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मंगलवार को लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक को सदस्यता (BJP membership campaign) दिलाएंगे। इसी के साथ प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: मैकेनिक की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने रचा इतिहास, पेरिस पैरालंपिक पिस्टल में मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय

महाना ने ली सदस्यता

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार शाम सदस्यता ली। बता दें कि भाजपा हर 6 साल पर सदस्‍यता अभियान चलाती है। इसमें मेंबरशिप रिन्‍यू भी किया जाता है।

By Dev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर मोबाइल में ये सर्च किया तो जाओगे जेल पेट की गैस और एसिडिटी से तुरंत राहत के लिए ये है 6 घरेलू उपचार बाल ज्यादा झड़ रहे हैं, तो ऐसे करें विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल रामचरितमानस की इस चौपाई ने बदली अवनी लेखरा की ‌जिंदगी, गोल्ड जीत रातों-रात हुईं ट्रेंड डायबिटीज का रामबाण घरेलू इलाज